अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा
दिल्ली इकाई
परिपत्र संख्या: 01/2025
दिनांक: 12 सितम्बर 2025
विषय: दिल्ली इकाई की बैठक आहूत किए जाने संबंधी सूचना।
माननीय सदस्य गण
श्री गोविंद कुलकर्णी जी, अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, पुणे, दिनांक 10 एवं 11 सितंबर को दिल्ली प्रवास पर रहे। इस अवसर पर महासभा की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
दिनांक 11 सितंबर को हुई विचार–विमर्श बैठक में निम्न सदस्यगण उपस्थित रहे:
डॉ. श्याम जी
श्री एस. पी. तिवारी जी
श्री करुणा शंकर त्रिवेदी जी श्री कपिल जी
श्री हिमांशु शर्मा जी
श्री विनय जी
श्री वत्स जी, अधिवक्ता
श्री प्रशांत त्रिपाठी जी, अधिवक्ता
इस बैठक में सर्वसम्मति तथा श्री गोविंद कुलकर्णी जी के निर्देशनानुसार दिल्ली इकाई की बैठक निम्न प्रकार से आयोजित की जाएगी:
रविवार, 14 सितंबर 2025
समय: सायं 4:00 बजे से 5:15बजे तक
स्थान: ब्राह्मण भवन, करोल बाग, नई दिल्ली
अनुरोध
1. सभी सदस्य कृपया 3:45 बजे से 4:00 बजे तक बैठक स्थल पर अवश्य पहुँच जाएं।
2. एजेंडा के अनुसार बैठक ठीक 4:00 बजे शुरू होगी तथा 5:15 बजे होगी।
3. 5:15बजे के पश्चात् व्यक्तिगत चर्चा की जा सकेगी, किंतु एजेंडा से संबंधित कोई औपचारिक चर्चा नहीं होगी। जिससे सभी सदस्य बैठक उपरांत अपनी व्यस्तता /सुविधा अनुसार उपस्थिति रह सके । इस बैठक में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर उद्देश्य को सफल करें।
आपके सहयोग एवं सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा है।
सादर,
(एस पी तिवारी )
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा
दिल्ली यूनिट













Leave a Reply